10+ Big Business Ideas in Hindi

Business करना बिलकुल भी आसान नहीं है, लेकिन फिर भी ये पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. बिज़नेस करने के लिए अब के समय में बहुत लोग प्रेरित हो रहे है. बिज़नेस मुश्किल इसलिए है क्युकी इसके लिए आपको निवेश तो करना होता ही है, लेकिन इसके साथ-साथ आपके पास धैर्य होना जरुरी है. क्युकी कोई भी बिज़नेस एक दिन या महीने दिन में लाखो/करोड़ो कमा नहीं सकता. आज के इस पोस्ट में हमलोग 10 Big Business Ideas in Hindi को लिस्ट करने जा रहे है, जिसको आप बहुत बड़े तौर पर स्केल कर सकते है.

लेकिन इस पोस्ट को शुरू करने से पहले मैं आपलोगो को बता दूँ की, ये सारे बड़े बिज़नेस आईडिया है, ये सारे घर का बिज़नेस नहीं है. इनमे से किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको निवेश कर पड़ेगा। कोई भी बिज़नेस बड़ा या छोटा नहीं होता है, उसे करने का तरीका बड़ा छोटा होता है.

तो अगर आप कोई बड़ा बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है तो, इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये यहाँ आपको 10 big business ideas in hindi मिलेंगे जिसे आप छोटा बिज़नेस के रूप में शुरू कर उसे बहुत बड़ा कर सकते है. तो अब बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है.

शुरू करने से पहले मैं आपको दूँ की इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी बिज़नेस आईडिया है, जिसे शुरू करने के लिए आपको उसके बारे बहुत अच्छी जानकारी जरुरी है*, क्युकी ये सारे बड़े बिज़नेस आईडिया है.

बड़ा बिज़नेस आईडिया खोजने के लिए आप real world problem को सोल्व करने की कोसिस करे. इसके लिए आपको अपने दिमाग को दौराना पड़ेगा। दिमाग दौराने के बाद जो आईडिया होगा आपके पास वो sabse accha business idea शाबित हो सकता है. आप new business ideas in Hindi खुद से ढूंढने की कोसिस करे, अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप यहाँ इस आर्टिकल से रेफ़्रेन्स ले सकते है.

Big Business Ideas in Hindi

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है, इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन

आप सभी को पता है की, इलेक्ट्रिक कारे बहुत जल्द फॉसिल फ्यूल पर चलने वाले कारों को रोड पर से हटा देंगे। अगर आप सही स्ट्रेटेजी के साथ इस बिज़नेस करेंगे को तो, ये billion dollar business बन सकता है. भारत में भी electric car का चलन धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ रहा है.

आप renewable energy पर आधारित electric car charging station provider बना सकते है. अभी इंडिया में न के बराबर चार्जिंग स्टेशन है, क्युकी भारत में electric car की संख्या काफी कम है. लेकिन अगले 5-10 साल में ये स्थति ऐसी नहीं रहने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2038 तक इलेक्ट्रिक कार की सेल्स ट्रेडिशनल कार के बिक्री को पार कर जायेगा।

इसलिए ये एक बिग बिज़नेस आईडिया शाबित हो सकता है. लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छा निवेश करना पड़ेगा, लेकिन ये बात मैं पहले ही बता चूका हूँ. आपको एक बात और जान लेनी चाहिए की, इलेक्ट्रिक कार और बैटरी से जुड़ी तकनीक काफी तेज़ी से विकाश कर रही. आप चाहे तो इस बिज़नेस में बहुत मुनाफा कमा सकते है.

इसी के साथ अब अगले बिज़नेस आईडिया के बारे में बात कर लेते है. इस पोस्ट के अंत में हमलोग quantum computing से जुड़े बिज़नेस के बारे में बात करेंगे।

OEM gadgets import

इसका मतलब आप समझ ही चुके होंगे, ये लार्ज स्केल बिज़नेस आईडिया है. इसमें आपको कुछ प्रोडक्ट खोजना है, जिसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा है, इसके लिए आप अमेज़न और फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल कर सकते है या आप चाहे तो खुद से मार्किट रिसर्च कर सकते है.

प्रोडक्ट खोजने के बाद आपको एक ब्रांड बनाना है, और उसे चीन या उस देश या जगह से इम्पोर्ट करना है, जहां पर वो बनता है. आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चीन में ही मैन्युफैक्चर होते है.

आप चाहे तो Amazon FBA या Dropshipping का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपको वेयरहाउस के बारे में नहीं सोचना होगा।

इस बिज़नेस को बड़ा स्केल किया जा सकता है, तो ये भी एक big business ideas in hindi है. प्रोडक्ट को इम्पोर्ट करने और ब्रांड मार्किट करने में आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।

3D Printing service

3D प्रिंटिंग बहुत तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. अगर आप इस रेवोलुशन का हिस्सा बनना चाहते है तो, आप कुछ हाई क्वालिटी 3d प्रिंटर में निवेश करना होगा, और उसके बाद आप 3d प्रिंटिंग सर्विस दूसरों को दें सकते है.

आपके क्लाइंट आपको मॉडल भेजेंगे, जिसे आपको प्रिंट करना होगा, और उसके बाद खुद आएंगे लेने के लिए या फिर आप खुद डिलीवरी देकर उसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज कर सकते है. ये इंडस्ट्री भी काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. इसमें इन्वेस्टमेंट ज्यादा है, लेकिन इसमें earning potential भी ज्यादा है.

Hostel/Room Service

Airbnb जैसे सर्विस का इस्तेमाल कर आप अपने घर या एक रूम को किसी भी किराये पर दे सकते है, जैसे की, टूरिस्ट और ट्रैवेलर्स. इसमें आपको बस अपने रूम को Airbnb पर लिस्ट करना होता है, बाकि सारा काम वो कर देगा। अगर आपका घर या कमरा किसी अच्छे लोकेशन पर है तो, आप अच्छा पैसा कमा सकते है. टूरिस्ट और ट्रैवेलर्स के द्वारा Airbnb इस्तेमाल किया जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए आप होटल इंडस्ट्री में कदम रख सकते है. ये बहुत बड़ा बिज़नेस इंडस्ट्री है.

तो आप चाहे तो होटल/हॉस्टल ओनर भी बनकर बहुत पैसे कमा सकते है. इसी के साथ अब हमलोग आईडिया के बारे में बात कर लेते है.

Solar Power Business

सौर ऊर्जा एक ऐसा ऊर्जा श्रोत है जो सबसे स्वच्छ माना जाता है और कभी खत्म भी नहीं होगा। इसका प्रचलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. बहुत जगहों पर तो इसका इस्तेमाल लोग पूरी तरह से करते है मतलब की, वो बिजली खरीदते ही नहीं है. पूरी दुनिया कार्बन एमिशन को कण्ट्रोल करना चाहती है, ताकि पृथ्वी तापमान कम किया जा सके है. इलेक्ट्रिक कार इसमें बहुत मदद कर रही है, उससे ज्यादा सोलर पावर मदद कर रहा है.

सौर ऊर्जा बनाने में भारत काफी अच्छी स्थित में है, पूरी दुनिया में. हालंकि भारत में अभी-भी ज्यादातर ऊर्जा कोयले से ही बनाया जाता है. अब हमलोग इस new big business ideas in Hindi के बारे में जान लेते है जिसके मदद से आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है.

अगर आपके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से है तो आपके बहुत अच्छा होगा। अगर आप नहीं है, फिर भी आप कर सकते है कोई दिक्कत की बात नहीं है, अगर आप एक एक्सपर्ट है तो आप उस काम को अच्छे से कर सकते है एक बात और की कोई भी काम करने से लोग एक्सपर्ट बनते है.

इसमें आप सोलर से जुड़े प्रोडक्ट को सेल कर सकते है, कमर्शियल सोलर प्लांट लगा सकते है. एक बार जब आप इस बिज़नेस में आएंगे तो आप इसमें और भी रास्ते खोज लेंगे। आप पावर जनरेशन में भी जा सकते है. आप सोलर कांट्रेक्टर के तौर पर भी काम कर सकते है.

अब हमलोग अपने अगले आईडिया के बारे में बात कर लेते है.

Online Store

ये भी new big business ideas in Hindi में से एक है. एक समय हुआ करता था जब, ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले लोग कई बार सोचते थे, लेकिन ये चीज़ अब बदल चुकी है, अब बहुत लोग online shopping करते है.

तो आप भी इसमें आकर बहुत पैसे कमा सकते है. इस बिज़नेस को शुरू करने के कई तरीके है, जैसे की, आप खुद का ऑनलाइन स्टोर खोल सकते है, इसके लिए आपको समय देना होगा। लेकिन इसके अलावा आप online marketplace की मदद से अपने सामान को बेच सकते है, जैसे की अमेज़न और फ्लिपकार्ट।

आप शुरुवात ऑनलाइन मार्केटप्लेस से कर सकते है, जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और स्नैपडील। फिर बाद खुद का अपना ऑनलाइन स्टोर लांच कर सकते है. Ecommerce market बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है भारत में. ये बहुत ही अच्छा मौका है, अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने का. आप ये समझ लीजिये की, ये बड़ा बिज़नेस आईडिया है.

तो ये था, हमारा छठा बिज़नेस आईडिया जिसे बड़े बिज़नेस में बदला जा सकता है. मैंने पहले ही बता चूका हूँ की, कोई भी बिज़नेस को बारे किया जा सकता है, बिज़नेस करने का तरीका ही, किसी बिज़नेस को छोटा या बड़ा बनता है.

Digital Marketing Agency

आपको तो पता ही है की, अब लगभग हर चीज़ डिजिटल हो चूका है. अब मार्केटिंग भी डिजिटल हो चूका है. इसी वजह से digital marketing agency existence में आयी है. अब ब्रांड्स या बिज़नेस के पास इतना समय तो होता नहीं है.

इसीलिए वो ऐसे एजेंसी ढूंढते है, जो उनका ये काम कर दें. इन एजेंसियो का काम होता है, ब्रांड या बिज़नेस को digitally लोगो तक पहुंचना है. इसके लिए वो SEO, SEM, SMM और blogging जैसे तरीको का इस्तेमाल करते है. इनमे से किसी भी स्किल को आप आसानी से सीख सकते है. उसके बाद आप अपने खुद के बिज़नेस पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है.

आप चाहे तो खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी भी खोल सकते है, अपने क्लाइंट्स की मदद कर पैसे कमा सकते है. ये एक बहुत बड़ा इंडस्ट्री है, जो बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. भारत में बहुत ऐसे बिज़नेस है जो, अपने अपने को digitally grow करना चाहते है, लेकिन उनके पास रिसोर्स की कमी है और बड़े डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की फी नहीं चूका सकते है. तो यहाँ एक मौका है, नए डिजिटल मार्केटर्स के लिए.

तो अब हमलोग अपने अगले बिग बिज़नेस आईडिया के बारे में बात कर लेते है, जिसे शुरू कर आप अच्छा पैसे कमा सकते है, जो बाद में बड़े बिज़नेस में भी बदल सकता है.

Leather के सामान

इस बिज़नेस को आप बड़े बिज़नेस में बदल सकते है. leather के सामान बहुत लोकप्रिय है, लोगो के बीच और लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल भी करते है. इसमें आप बेल्ट, बैग पर्स और जूते बना सकते है.

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार से लाइसेंस लेना होता है, उसके बाद आप इसे बिज़नेस को शुरू कर सकते है. ये काफी डिमांडिंग मार्किट है. इसमें सेट होने में समय नहीं लगेगा।

चॉकलेट

अगर आपको चॉकलेट बनाने का शौका है, और अच्छा चॉकलेट बनाते है तो, आप चॉकलेट बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी लोगो में चॉकलेट प्रचलित है. ये के बहुत बड़ा बिज़नेस आईडिया है, जिसके कारण इसमें आपको competetion भी मिलेगा।

अगर आप अच्छे स्वाद वाले चॉकलेट बना सकते है तो, आपको बाजार में जगह बनाने में समय नहीं लगेगा, आप अपना एक अलग ब्रांड बनाने को कोसिस करे, इससे आपको अपने इस बिज़नेस को बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।

Dairy product बनाने का business

जी हाँ, दोस्तों अपने बिलकुल सही पढ़ा है. अगर आप सच में बिज़नेस करना चाहते है तो, आप दूध, दही और पनीर बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको कोई टेक्निकल ज्ञान के जरुरत नहीं है.

इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले मशीन को चलाना सीखना आसन होता है. आप बिलकुल भी ये न सोचे की ये छोटा बिज़नेस आईडिया है. अगर आप अच्छे क्वालिटी प्रोडक्ट अच्छे तरीके से बेचेंगे तो आप बहुत जल्द एक बड़े बिज़नेस का मालिक बन सकते है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है की, इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं।

तो ये हमारा दसवां बिज़नेस आईडिया है, जिसे कोई शुरू कर सकता है. इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है, लेकिन इसे सही तरीके इ कर, इसे बड़े बिज़नेस में बदला जा सकता है.

कंघी बनाने का बिज़नेस

अगर आप इस बिज़नेस में आते है तो, आप 35% तक का मुनाफा कमा सकते है. ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मांग कम नहीं होने वाली है, ऐसे में अगर आप इसको बनाने का काम शुरू करते है, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

इसको बनाने के लिए आपको मोल्डिंग मशीन में निवेश करना होगा, जिसकी मदद से आप कंघी बनाएंगे। इस बिज़नेस को भी स्केल किया जा सकता है.

तो इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, उम्मीद है कि इन Big Business Ideas in Hindi में से कोई न कोई आपके लिए जरूर होगा. अगर आपके पास कोई सुझाव है, तो निचे कमेंट में जरूर बताये। इसको दुसरो के साथ भी जरूर शेयर करे और आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है.

Leave a Comment