16 [Evergreen] Business tips हिंदी में.

बिज़नेस मैनेजमेंट टिप्स– बिज़नेस शुरू करना आसान है, लेकिन उसे सफल बनाना बहुत मुश्किल है. आज मैं आप लोगो को कुछ business tips in Hindi बताऊंगा जिसे फॉलो कर इस मुश्किल रास्ते को आसान बना सकते है.

अगर आपको लगता है की आपका बिज़नेस आईडिया अच्छा है, तो आपका बिज़नेस सफल हो जायेगा अगर आप ऐसा सोच रहे है तो माफ़ कीजियेगा आप गलत सोच रहे है. किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है.

ऐसा नहीं है की मैंने जो यहाँ बातें बताई है उसे आप फॉलो करेंगे तो आप सफल हो जायेंगे। जब आप अपना बिज़नेस शुरू करेंगे तो समय के साथ आप समझते चले जायेंगे की आप क्या गलत कर रहे है और क्या सही. यहाँ पर जो मैं बिज़नेस टिप्स बताऊंगा सभी कोई की मदद करेगा चाहे वो छोटा बिज़नेस हो या बड़ा बिज़नेस।

जब मैंने अपना blogging business शुरू किया था तब मुझे इन business tips in Hindi के बारे में नहीं पता था. लेकिन अब मैं इन बातों को जनता हूँ मैंने अनुभव किया है, इसलिए मैं बातों को आप सभी के साथ शेयर कर सकता हूँ. मुझे लगता है की इन business tips tricks in Hindi को हर कोई को फॉलो करना चाहिए जो लोग businessman या enterpreneur है.

Business tips in Hindi

आपके बिज़नेस को जो बातें सफल बना सकती है वो business tips in Hindi निचे दिए गए है जिसे आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।

  1. इसमें सबसे पहला है- सबसे पहले अपने आप को जानिए मतलब ये की आपका motivational level क्या है, आप किते पैसो को जोखिम में दाल सकते है और सबसे जरुरी क्या आप अपने comfort zone से बाहर आ सकते है या नहीं, ये बहुत जरुरी है. Human nature होता है की वो लाखों करोड़ो कमाए लेकिन ऐसा नहीं होता है, इसके हमे मेहनत करनी पड़ती है, अपने आराम को छोड़ना पड़ता है. हमारे अंदर मजबूत इक्छाशक्ति होना जरुरी है, इसके लिए हमारे अंदर एक vision होना चाहिए। इसके लिए आप एक और काम कर सकते है आपने जो बिज़नेस प्लान बनाया उसके according चले.
  2. जब आप नौकरी करे रहे हो, उसी समय में अपना बिज़नेस शुरू करे, ये बहुत जरुरी है, या जब कही न कही से आपके पैसे आ रहे हो. ये बहुत जरुरी बिज़नेस टिप्स है। आपको भी मालूम होगा की, कोई भी बिज़नेस को फायदेमंद होने में समय लगता है. जब आपके पास काम/नौकरी रहे उस समय में आपके जेब में पैसे होते है. इससे आप अपने बिज़नेस पर पूरा ध्यान दें सकते है. आपको पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। ये बेस्ट बिज़नेस टिप्स है.
  3. अगर आप अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है, तो आप बिज़नेस अकेले ही करने की न सोचे। आप अपने किसी फॅमिली मेंबर या दोस्त के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू करे. क्युकी आपको हर काम में मदद की ज़रूरत पड़ेगी, one-man army बनने की जरुरत नहीं है. आप उनके साथ नए तरीकों पर बात कर सकते है. इससे आपको बहुत मदद मिलेगी बिज़नेस करने में.
  4. सही बिज़नेस चुने- हम सभी को एक पुराना रूल पता है की बाजार में कमियों को ढूंढो और उसे पूरा करो. और ये हमेशा काम करेगा, यहाँ पर बस एक बात ध्यान रखने वाली है वो ये है की आप उन कमियों को ढूंढे जिसे आप पूरा करना चाहते है, मतलब की आपका इंटरेस्ट किस चीज़ में है.
  5. आपने बाजार में कुछ कमियां ढूंढी और आप उसे पूरा करना चाहते है, लेकिन यहाँ पर भी एक बात ध्यान रखने वाली है सिर्फ बाजार में कमियां ढूंढ लेने से बात नहीं बनेगी। ये गलती लगभग हर कोई करता है. यहाँ पर ये बात ध्यान रखनी होगी की आप जो प्रोडक्ट बेचना चाहते है या फिर जो बिज़नेस करना चाहते है उसका भविष्य क्या उस चीज़ या बिज़नेस का इस्तेमाल करने वाले लोग है या नहीं। इसके लिए आपको business research करना होगा उस बिज़नेस के बारे में, और यकीं इसमें आप गलती नहीं कर सकते वर्ना आपको बहुत नुकशान हो सकता है. बिज़नेस रिसर्च करने में समय भी लगेगा। ये मोस्ट इम्पोर्टनेट business tips in Hindi है.
  6. Research competitors- आप कोई भी बिज़नेस शुरू करे competitor तो होगा ही, बिज़नेस नया हो या पुराना छोटा हो या बड़ा. आप जो प्रोडक्ट बेच रहे हो सकता है की कोई दूसरा उस प्रोडक्ट को ऑफर न कर रहा हो, लेकिन customer अपने need को पूरा करने के लिए उस तरह को कोई दूसरा प्रोडक्ट use कर रहा हो. तो इस स्थिति में आपको अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड बहुत जय्दा रिसर्च करना चाहिए, business success करने के लिए. ऐसा नहीं है की आपको सिर्फ एक बार रिसर्च करना है, ये आपको regular interval पर करना चाहिए।
  7. Planning- किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए planning करना बहुत जरुरी है. अगर आपको अपने बिज़नेस में इन्वेस्टर की ज़रूरत नहीं है या फिर जय्दा पैसे नहीं लगा रहे है तो आपको business plan explain करने की जरुरत नहीं है, लेकिन आपको कुछ प्लान्स और goals set करने होंगे ताकि आपको ये पता चलते रहे की आप किस तरह से आगे बढ़ रहे है, क्या बदलाव करने के जरुरत और इससे आप समय का अंदाजा लगा पाएंगे। ये प्लान हर समय एक जैसा नहीं रहेगा ये समय और जरुरत के हिसाब से बदलता रहेगा।
  8. अपने बिज़नेस की जरुरत को समझे- कोई बिज़नेस करने से पहले सिर्फ लोग ये सोच लेते है की वो क्या बेचेंगे और किसको बेचेंगे बस. लोग ये नहीं सोचते उस बिज़नेस को रन करने में क्या खर्च आएगा मतलब की bills और कुछ जरुरी खर्चे। ऐसे बहुत सारी बातें है जो आपको business run करने के चाहिए। तो ये सब आपको पहले decide करना होगा, मेरे नज़र में ये बहुत जरुरी business tips in Hindi है.
  9. Start small- मतलब तो समझ ही गए होंगे। छोटे से शुरुवात करे आपको अपने बिज़नेस के शुरुवात में ही लाखों रुपये लगाने की जरुरत नहीं। बहुत लोग कहते है enterpreneurs risk-takers होते है, ये सही बात है लेकिन भावनाओ में न बाहें हमेशा calculated risk ले, एक अच्छा entrepreneur smart & intelligent decision लेता है.
  10. Always learn new things- अगर कोई चीज़ आज प्रॉफिटेबल है तो जरुरी नहीं है की वो हमेशा profitable रहेगा ये बात आपको अपने दिमाग में डाल लेनी है. हमेशा कुछ नया research करते रहे explore करे अपने field से अपडेट रहे, ऐसा करने से आप अपने बिज़नेस को लम्बी रेस का घोड़ा बना पाएंगे, यद् रखे आपको मैराथन दौड़ना है.
  11. अपने बिज़नेस से ज़ुरा हर काम को बिलकुल साफ और लीगल रखे, क्युकी ऐसा न करने से आगे दिक्कत आ सकती है. इस चीज़ को ज्यादातर लोग नज़रअंदाज़ कर देते है. जब तक आपका बिज़नेस छोटा है, तब तक कोई दिक्कत नहीं आती है, लेकिन बाद समस्या खड़ी हो सकती है.

Successful business rules in Hindi

एक सफल बिज़नेस चलाना बिलकुल भी आसान नहीं होता है. एक बिज़नेस को सफल बनाने के लिए बहुत सारे चीज़ो को ध्यान से करने की जरुरत होती है. आपने जो भी प्लान किया है, अगर उसमे से कुछ भी उस मुताबिक न हो, तो वो चीज़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. कुछ ऐसे नियम है, जो बहुत जरुरी है, आपके बिज़नेस को सफल बनाने के लिए, वो सक्सेस बिज़नेस रूल्स को मैंने निचे लिस्ट किया है.

  • गोपनीयता- किसी क्षेत्र में गोपनीयता बहुत जरुरी है. अगर आप अपने प्लान और स्ट्रेटेजी लोगो से छिपा कर नहीं रख सकते है, तो अपने बिज़नेस को असफलता की ओर लें जा रहे है. अगर आपका राज़ खुला तो समझिये की आप डूबे। कोका-कोला हम सभी को पसंद है, लेकिन क्या आपको मालूम है की, कोका-कोला की सफलता का राज़ क्या है? उसका रेसिपी कोक का रेसिपी कोई नहीं जनता है. बिज़नेस में गोपनीयता बहुत जरुरी है। वो कहावत है न “घर का भेदी लंका डाहे।” आगे आप समझदार है.
  • किसी भी ग्राहक को निराश न करे. अपने साथ नए ग्राहक को जरूर जोड़े, लेकिन अपने पुराने ग्राहक को अपने से अलग न होने दें. आपको कस्टमर रिटेंशन पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप अपने पुराने ग्राहक से अच्छे से पेश आएंगे, उन्हें अच्छी सर्विस देंगे तो, कई बार वही आपको नए ग्राहक लेकर देंगे। कोई ग्राहक आपके पास बार-बार आता है, तो उससे आप ज्यादा रेवेनुए बना सकते है. इस बिज़नेस मैनेजमेंट टिप्स को गहराई से समझने की कोसिस करे.
  • मार्केटिंग पर ध्यान दें, अगर आप एक दुकान चलाते है, तो भी आपको मार्केटिंग की जरुरत है, आप अपने बिज़नेस को मार्किट करने लिए अपने लोकल में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर मार्केटिंग कैंपेन चला सकते है. अगर आप किसी प्रोडक्ट को manufacture करते है तो, भी आप यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आप एरिया को बढ़ा सकते है, और अपने प्रोडक्ट के लिए एक वेबसाइट भी बना सकते है. अगर आपको वेबसाइट बनाने और मार्केटिंग में मदद चाहिए तो, आप मुझे इंस्टाग्राम(@bhaskarcyn) पर कांटेक्ट कर सकते है.
  • अपने निजी जीवन को बिज़नेस से न जोड़े। अगर आप ऐसा करते है तो, इसका बहुत बुरा असर आपके बिज़नेस पर पड़ेगा। और हो सकता है की, आपके रिश्ते पर भी पड़े.
  • रीइन्वेस्ट करे- कई लोग ऐसे होते है, जो एक बार बिज़नेस से पैसे कमाने के बाद उसे खुद पर खर्च करने लगते है, जो गलत नहीं है. लेकिन अगर आपको हमेशा आगे रहना है तो, बिज़नेस से कमाए पैसे को आपको किसी और बिज़नेस में निवेश करना चाहिए, या पुराने वाले बिज़नेस को बढ़ाने के लिए उस पैसे का इस्तेमाल करना चाहिए। आप उस पैसे को शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते है. ये business tips को आपको वेल्थ बनाने में मदद करेगी।

तो ये थे कुछ business management tips in hindi जो आपकी मदद कर सकते है आपकी बिज़नेस को आगे बढ़ाने में. हर कोई का situation एक जैसा नहीं होता है, तो आपको अपने जरुरत के हिसाब से calculation करना होगा और रास्ता निकलना होगा तभी तो हम आत्म-निर्भर बन पाएंगे। आत्म-निर्भर भारत एक political agenda नहीं ये हमारे देश की जरुरत है.

तो इसके लिए बस इतना ही मिलते है किसी दूसरे इसी तरह के पोस्ट में. आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते।

Leave a Comment