Failed to obtain IP address kaise thik kare? 9 तरीके

अगर आपको Failed to obtain IP address error आ रहा आपके एंड्राइड फ़ोन में तो, आप आगे इस पोस्ट को पढ़ते रहिये क्युकी इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की Failed to obtain IP address kaise thik kare?

कभी-कभी जब आप किसी wifi network से कनेक्ट करने की कोसिस करते है, या अपने फ़ोन से दूसरे डिवाइस पर इंटरनेट यूज़ करते है तो, ये एरर आ जाता है. इस एरर का नाम है “Failed to obtain IP address”.

Starlink kya hai?

ये एरर wifi नेटवर्क से कनेक्ट होने के दौरान आता है, अगर आप अपने होम नेटवर्क से भी कनेक्ट होना चाहते है तब भी ये एरर आ जाता है. इस एरर का मतलब ये होता है की, आपका जो राऊटर है, जो नेटवर्क मैनेज करता है, उसे आपके डिवाइस के लिए कोई IP address नहीं मिल पाता है.

private call

इस एरर की वजह से आओ इंटरनेट यूज़ नहीं कर पाते है, इसके अलावा कोई और डिवाइस जैसे की- प्रिंटर वायरलेस डिस्प्ले या दूसरा स्ट्रीमिंग डिवाइस wifi से कमांड नहीं ले पता है, क्युकी वो नेटवर्क से कनेक्ट ही नहीं होता है.

Chrome notifaction kaise band kare?

यहाँ पर जो तरीका बताया गया है, वो सभी एंड्राइड डिवाइस पर काम करेगा, हालंकि ऑप्शन किसी दूसरे नाम से हो सकता है.

No IP Allocation meaning in Hindi

No IP Allocation का मतलब किसी डिवाइस, नेटवर्क को IP address नहीं मिला है, IP(इंटरनेट प्रोटोकॉल) address के बिना कोई डिवाइस इंटरनेट या लोकल नेटवर्क के साथ कम्यूनिकेट नहीं कर सकता है. जब किसी डिवाइस को No IP Allocation होता है, तो ध्यान देने वाली बातें निचे दी गई है-

  • Unconfigured Device: कोई भी डिवाइस जिसको IP address नहीं मिला है, जिसके वजह से वह इंटरनेट या लोकल नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पता है.
  • नेटवर्क इशू: इसमें नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर या DHCP server के साथ समस्या हो सकती है, इन्हीं की वजह से किसी भी डिवाइस को IP एड्रेस दिया जाता है.
  • Static IP: कुछ मामलों में, डिवाइस static ip address का उपयोग करता है, जिसका अर्थ है कि वे मैन्युअल रूप से कॉन्फ़िगर किए गए हैं, और कोई भी dynamic ip address नहीं मिल रहा है.
  • आइसोलेशन: कई बार डिवाइस को इंटरनेट से दूर/अलग रखने के लिए सिक्योरिटी सेटिंग्स के दौरान IP address allocate नहीं किया जाता है. जिसके वजह से वह इंटरनेट से नहीं जुड़ पाता है.

Failed to obtain IP address एंड्राइड एरर के कारण

इस एरर के कई कारण हो सकते है, एंड्राइड डिवाइस पर. इसका सबसे आम कारण होता है, राऊटर इशू. ऐसा भी हो सकता है की, नेटवर्क पर आपका डिवाइस ब्लॉक किया गया हो, या राऊटर में प्रॉब्लम भी हो सकता है.

ऐसा भी हो सकता है आपके डिवाइस का या आपके फ़ोन का सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर सही से काम न कर रहा हो. तो अब हम जानते है की, Failed to obtain IP address kaise thik kare.

Failed to obtain IP address kaise thik kare?

राऊटर का इशू सबसे कॉमन है, इस इशू के लिए तो सबसे पहले आप अपने राऊटर को ट्रबलशूट करके देखे और कन्फर्म हो जाये की राऊटर इशू नहीं है, उसके बाद हमलोग आगे के स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

अगर आप पब्लिक wifi network यूज़ कर रहे है तो, आपको ये एरर नहीं आना चाहिए, अगर आ रहा है तो, आपके डिवाइस में प्रॉब्लम हो सकता है.

  1. अगर आप किसी दूसरे का नेटवर्क यूज़ कर रहे है तो, उनसे बोले की आपके डिवाइस के लिए वो MAC filter हटा दें. उनसे ये भी चेक करवा लें की कही, गलती से उन्होंने पैरेंटल लॉक तो नहीं लगा दिया है,जिसे वजह से इंटरनेट एक्सेस नहीं हो पा रहा है. अगर राऊटर आपका है, तो ये काम आप खुद कर सकते है. अगर नेटवर्क और राऊटर आपका है तो, आप अपने राऊटर से administrator के तौर पर कनेक्ट करने की कोसिस करे.
  2. अगर ऐसा एरर हर किसी के लिए आ रहा है, उस नेटवर्क से जुड़ने पर तो तो शायद ये firewall के कारण हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है की, फ़ायरवॉल सॉफ्टवेयर ने काम करना बंद कर दिया हो. अगर नेटवर्क फ़ायरवॉल इनेबल है तो, उसे डिसएबल करके देखे। अगर इससे इशू ठीक हो जाता है तो, अच्छी बात है.
  3. अगर अब तक इशू रेसोल्वे नहीं हुआ है तो, आप encryption method बदलकर देखे, इससे भी ये इशू हो सकता है. अगर आपका एन्क्रिप्शन मेथड, AES or TKIP encryption है तो, उसे आप बदल कर WPA2-PSK  करके देखे।
  4. अगर अब भी Failed to obtain IP address ठीक नहीं हुआ है तो, आप अपने राऊटर रीस्टार्ट करे. अगर इसके बाद भी बहुत लोग कनेक्ट नहीं हो पा रहे तो, अब बारी आती है राऊटर रिसेट करने की.
  5. अगर अब भी ठीक नहीं हुआ है तो, आपके फ़ोन में प्रॉब्लम है. इसके लिए सबसे पहले आप, जिस नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहते है, उसे “forget network” करे, इससे नेटवर्क रिसेट हो जायेगा। अब फिर से रीकनेक्ट कर नेटवर्क से अपने फ़ोन पर. ऐसा करने के बाद 99% चांस है की, आपका प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगा। अगर फिर भी नहीं होता है तो, निचे दिए गए स्टेप को करे.
  6. गूगल प्ले सर्विस जो हमेशा बैकग्राउंड में चलते रहता है, ये भी कभी-कभी इशू क्रिएट करता है. ऐसा हो सकता है ज्यादा bandwidth इस्तेमाल(ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल) के कारण भी होता है. तो आप प्ले सर्विस का कैश क्लियर कर देखे, इससे IP configuration failure ठीक हो जायेगा।
  7. अगर फिर ठीक नहीं हुआ है तो, हो सकता है की, आपका राऊटर आपके डिवाइस का IP एड्रेस ब्लॉक कर रहा हो. अगर ऐसा है तो, आप अपने राऊटर में आपके फ़ोन के IP को static IP में बदल दें. ऐसा करने से पहले आप इसे आप चेक कर ले, अपने राऊटर सेटिंग में.
  8. अगर इसके बाद भी आप कनेक्ट नहीं हो पा रहे है, तो आप किसी दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट हो कर देखे, अगर कनेक्ट हो पा रहे है तो, प्रॉब्लम आपके फ़ोन में नहीं है, नेटवर्क में है. आप एक बार फ्लाइट मोड ऑन करे एक मिनट के लिए उसके बाद फिर से कनेक्ट करे, या फ़ोन रीस्टार्ट करे. आप कनेक्ट हो जायेंगे।
  9. अगर फिर भी नहीं हो रहा है तो, अब आपके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है, फ़ोन को factory reset करने के अलावा, अगर आप अपने होम नेटवर्क से कनेक्ट हो पा रहे है तो. अगर किसी दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पा रहे है, तो आप मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करे फिलहाल के लिए.

इन 9 तरीको में से कोई न कोई तरीका काम कर ही जायेगा। आपके लिए कौन-सा तरीका काम करता है, निचे कमेंट में जरूर बताये। तो Failed to obtain IP address kaise thik kare के लिए बस इतना ही. आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते है.

Leave a Comment