Paytm me paise kamane wala app- Best apps 2024

अक्सर पेटीएम का इस्तेमाल बिल भुगतान या ऑनलाइन खरीदारी के लिए किया जाता है. लेकिन आज के इस पोस्ट में हमलोग paytm me paise kamane wala app के बारे में जानने वाले है.

तो अगर आप इसमें इंटरेस्टेड है तो, आगे इस पोस्ट को पढ़ते रहिये।

Quiz khelkar paise kamaye?

लेकिन अब पेटीएम इस्तेमाल कर अब पेटीएम कैश कमाया जा सकता है. इन app को हमलोग paytm money kamane wala app भी बोल सकते है. इंटरनेट पर paise kamane wale app बहुत सारे है, लेकिन उनमे से बहुत ज्यादा फेक भी होते है.

Game khelo paisa jeeto app

एक बात आप हमेशा ध्यान में रखे की आप इन apps की मदद से अपना फ़ोन रिचार्ज और DTH रिचार्ज या पॉकेट मनी ही earn कर पाएंगे।

अब बिना किसी देरी के इस लिस्ट को शुरू करते है.

Paytm me paise kamane wala app

paytm me paise kamane wala app के इस लिस्ट में सबसे पहले आता है.

1. Pocket Money App

pocket money app kya hai

ये एक काफी अच्छा ऐप है जो आपको आपको paytm cash कमा कर देगा। इस ऐप में पैसे कमाने के कई तरीके है.

जैसे की- ऐप इनस्टॉल कर, survey में भाग लेकर और रेफर कर. इसके अलावा भी कई तरीके है जैसे की- ads देखकर। इन सभी टास्क्स को पूरा कोई भी 2 min में पैसे अपने अकाउंट में ले सकता है. यहाँ से कमाए हुए पैसों को आप paytm में ले सकते है, और रिचार्ज भी कर सकते है. इसका मिनिमम पेआउट है 20 रुपये।

Gmail se paise kaise kamaye?

तो सीधे-तौर पर बोलै जाये तो ये, काफी अच्छा paise kamane wala ऐप है. इसे हमलोग playsotre से download कर सकते है.

तो ये था पहला ऐप, अब हमलोग दूसरे aap के बारे में बात कर लेते है. जो है- Cash Boss

2. Cash Boss

ये बहुत ही अच्छा money wala app है, जिससे कोई भी आराम से अपने फ़ोन और टीवी को रिचार्ज कर सकते है. ये भी paytm me paise kamane wala app है.

इस ऐप के पैसे कमाने के तरीको के बारे में बात की जाये तो आप इसमें भी app install कर आराम से पैसे कमा सकते है, इसके अलावा आप इसको रेफर कर भी earn कर सकते है.

यहाँ से पैसे निकलाने के लिए कम से कम 20 रुपये चाहिए, उसके बाद आप इन पैसों को paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

इस app में आप Spin game khelkar पैसे कमा सकते है.

3. Taskbucks

taskbucks se paytm cash kaise kamaye

ये बहुत जय्दा पॉपुलर और ट्रस्टेड ऐप है, इसका इस्तेमाल इंडिया में बहुत ज्यादा होता है.

इस ऐप को आप playstore से download कर सकते है, इसमें भी कमाने का तरीका भी एक जैसा ही है, पिछले दो ऐप की तरह.

इस ऐप में आप क्विज में भी participate कर अच्छा paytm cash earn कर सकते है.

अब इसी के साथ अब हम अपने अगले online paise kamane wala app के बारे में जान लेते है, जो आपको paytm cash देगा।

Home business idea

4. Frizza

इस ऐप की मदद से आप आराम से घर पर ही paytm cash earn कर सकते है.

ये ऐप भी काफी पॉपुलर इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की, इसे अब तक प्लेस्टोर पर 50 लाख से भी जय्दा बार डाउनलोड किया जा चूका है.

इस ऐप में पिछले ऐप की तरह पैसे कमा सकते है, इसके अलावा आप इस ऐप में video देख कर भी पेटीएम कैश earn कर सकते है.

इसमें आपको 20 रुपये पर पेआउट मिलता है, इसमें आप एक बार में maximum 100 रुपये तक निकाल सकते है, सीधे अपने paytm wallet में.

तो frizza था हमारा चौथा app. अब हमलोग अपने अगले ap के बारे में बात कर लेते है, लेकिन उससे पहले आप निचे कमेंट अपना ख्याल और सुझाव जरूर बताये।

5. Slide App

इस paise kamane wala app download कर सकते है प्लेस्टोर से. ये भी एक paytm में पैसा कमाने वाला ऐप है. इस ऐप में आपको points मिलते है, जिसे बाद में INR में चेंज किया जा सकता है.

इस ऐप में पैसे कमाने के mainly दो तरीके है पहला आप lock screen पर इसे इनेबल कर पैसे कमा सकते है और दूसरा links शेयर कर भी इस ऐप से पैसे कमा सकते है.

इसके अलावा आप इसे रेफर कर भी पैसे कमा सकते है. यहाँ से आप मिनिमम 35 रुपये के बाद ही पैसे अपने पेटीएम वॉलेट में निकाल सकते है, इसके अलावा आप Mobiwik में भी पैसे निकाल सकते है. आप लोग paise kamane wala ऐप ढूंढ रहे है, तो ये आपके लिए बेहतर option हो सकता है.

अब हमलोग अपने अगले money wala app के बारे में बात कर लेते है.

6. Data Back

इस ऐप की मदद से आप आराम से पेटीएम कैश कमा सकते है, इसके अलावा आप इस app की मदद से internet रिचार्ज कर सकते है.

इस ऐप को मोबाइल में install करते ही आपको 150 mb डाटा फ्री में मिल जायेगा। इसके अलावा आप इसे रेफर कर भी कमा सकते है.

ये ऐप आपको इंटरनेट यूज़ करने के पैसे देता है, जब भी internet यूज करेंगे तो ये ऐप आपको डाटा बैक कर देता है.

जो डाटा बैक होता है, उसे आप या तो रिचार्ज कर सकते है, या फिर पेटीएम कैश के रूप में ले सकते है.

अब हमलोग अपने अगले पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बात कर लेते है, जो है- Everycash

7. Everycash- Earn money unlimited – Free cash

ये ऐप क्लेम करता है की, आप इस ऐप की मदद से हर रोज़ 1000 रुपये तक कमा सकते है. इस ऐप की खास बात ये है की इसमें आप अपने बैंक अकाउंट में भी पेआउट ले सकते है.

इसके अलावा ये ऐप आपको lifetime 10% commission देता है रेफेरल पर.

इस ऐप में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है है, दूसरे ऐप्स के मुकाबले।

हर-रोज़ आप इस ऐप को खोलकर गिफ्ट्स पा सकते है, spin the wheel, वीडियो देखकर और हर 15 min में कुछ कैश क्लेम कर सकते है. मेरे हिसाब से ये Paytm me paise kamane wala app है. इसको आप जरूर try करे.

8. The panel station

इस ऐप में भी everycash के तरह बहुत सारे तरीके है पैसे कमाने के. आप इस ऐप में सर्वे पुरे कर पैसे कमा सकते है. आप जितने जय्दा survey पुरे करेंगे उतने ही पैसे earn कर पाएंगे।

ये ऐप आमतौर पर सवालो के जवाब देकर पैसे कमाने का मौका देती है. इस ऐप को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

9. 4fun

ये एक ऐसा ऐप है जिसके मदद से आप खुद को एंटरटेन करते हुए भी पेटीएम कैश कमा सकते है.

और जरुरी बात ये है की जब कोई आपके लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको 7 रुपये का बोनस आपको मिलता है. लेकिन वो आदमी पहली बार इनस्टॉल कर रहा हो ऐप को.

इस ऐप का मिनिमम पेआउट 200 रुपये है, जिसके बाद आप इस अमाउंट को paytm wallet में transfer कर सकते है.

10. Smartearn App

इस ऐप की मदद से आप हररोज़ पैसे कमा सकते है 500 रुपये तक.

इस ऐप में आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है. इसके अलावा और भी कई तरीके है पैसे कमाने का, जैसे की- spin wheel, video देखकर, और गिफ्ट्स।

इसके अलावा आप shopping भी कर सकते है इस ऐप की मदद से.

इसी के साथ अब हमलोग अपने अंतिम Paytm me paise kamane wala app के बारे में बात कर लेते है.

11. Game gulli app

अगर आप खेलना पसंद करते है, तो आप इस ऐप की मदद से गेम खेलकर पैसे कमा सकते है, नाम से ही पता चलता है.

इसमें आप tournaments में भाग लेकर मैच जीतकर पैसे कमा सकते है.

इसमें आप बहुत सारे गेम खेल सकते है जैसे की- Soccer 2d, Zoom Racer जैसे गेम्स टूर्नामेंट में भाग ले सकते है. यहाँ पर आप Indian community के गेमर्स के साथ compete करेंगे।

तो ये थे कुछ ऐप्स जो आपको paytm cash कमाने में मदद कर सकते है. इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, मिलते है अगले पोस्ट में.

Leave a Comment