11 Ghar baithe kam करे कोई भी, महीने का 39000 कमाए!

क्या आप ghar baithe kam खोज रहे है, जिसे महिला और पुरुष दोनों कर सके घर से तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है.

बिना पूंजी का बिज़नेस

Ghar baithe kya Kam kare?

जो गृहणी होती है उन्हें ghar baithe kam chahiye होता है. तो ये पोस्ट गृहणियों के लिए भी है, या फिर जो लोग घर से काम करना चाहते है, और ghar baithe kaam करना आसान भी होता है. Ghar bethe kam का ये फायदा होता है, की आप घर परिवार के साथ रहते हुए भी पैसे कमा सकते है.

नया बिज़नेस कैसे करे?

फेक वीडियो/आर्टिकल से सावधान

तो अब बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है.

Ghar baithe Kam करे?

घर बैठे क्या काम करे के इस लिस्ट में सबसे पहले आता है- सिलाई का काम घर से.

1. Ghar baithe silai ka Kam

घर बैठे सिलाई का काम

आप ghar baithe silai ka kam कर सकते है. अगर आपको सिलाई का काम आता है तो, आप दुसरो के लिए कपड़े सील सकते है, जैसे की- सलवार सूट, पैंट, शर्ट और नए डिज़ाइन के कपड़े भी सील सकते है.

अगर आप चाहे तो, शुरू में आप किसी दूसरे टेलर के साथ मिल कर इसे शुरू कर सकते है, फिर बाद में आप खुद का शुरू कर ले. टेलर से बात कर आप उनके दिए कपड़ो को अपने घर में आराम से सील कर समय पर दें।

अगर आपको ghar baithe kam chahiye तो आप ghar baithe silai ka kam, कर सकते है.

2. घर बैठे पैकिंग का काम

लोग समझते है की, पैकिंग का काम से अच्छा पैसे नहीं कमाया जा सकता है, लेकिन ये गलत नहीं। इसको हमलोग छोटा बिज़नेस आईडिया के तौर पर भी समझ सकते है.

बड़े शहरों में कई तरह की पार्टिया होती है जैसे की- शादी के अलावा बर्थ डे, अनिवर्सरी, रेप्सेप्शन, इसके अलावा और भी तरह के पार्टिया होती है.

ऐसे में गिफ्ट्स दिए जाते है, गिफ्ट छोटा हो या बड़ा उसकी pacakaging अच्छी होनी चाहिए।

दुकानों पर भी गिफ्ट item पैक किये जाते है, लेकिन क्या आपको पता है, की दुकानदार उन गिफ्ट्स को पैक नहीं करते है. वो दुसरो को को देते है, गिफ्ट आइटम पैक करने के लिए.

इन तरह के काम के लिए कई बड़ी कंपनी भी इसका कॉन्ट्रैक्ट/जॉब देती है, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को पैक करनवाना होता है. इसके लिए वो महीने का salary देते है.

आप जो चाहे उसे कर सकते है. आप ये देख लीजिये की आपके लिए कौन सा फायदेमंद है.

इन सब के अलावा आप खुद gift item को पैक कर सेल कर सकते है. ये काम कर आप आसानी से महीने के 20000-30000 रुपये तक कमा सकते है. तो अगर आपको ghar baithe packing ka kam chahiye तो इसे कर सकते है.

तो ये था हमारा दूसरा काम जिसे कोई भी घर से कर सकता है. तो अब हमलोग अगले ghar baithe kam के बारे में बात कर लेते है.

3. कंटेंट राइटिंग

ये बहुत अच्छा छोटा बिज़नेस आईडिया है. इसका मतलब ये हुआ की आप दुसरो के लिए उनके जरुरत के हिसाब से text based content लिखेंगे। इसे कोई भी शुरू कर सकता है, इसके लिए बस आपको लिखने की कला आनी चाहिए।

content writer expert(लिखने में एक्सपर्ट) होते है लिखने में, ऐसा होना भी पड़ेगा क्युकी उनकी लिखी हुई आर्टिकल ऑनलाइन यूज़ के लिए होता है, उसे हज़ारो-लाखो लोग पढ़ेंगे, वो आर्टिकल किसी कंपनी को या उसके प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताता है.

bloggers को भी कभी-कभी कंटेंट रइटर की जरुरत पड़ती है, तो आप उनके लिए भी कंटेंट लिख सकते है.

इस काम को आप अपने बेड से कर सकते है. इसके लिए बस आपको दिए गए टॉपिक पर रिसर्च करना होता मतलब की उसके बारे में इनफार्मेशन इकट्ठा करना होता है, और फिर उस इन्फो के अनुसार कंटेंट लिखना होता है.

इस तरह के जॉब्स के लिए आप fiveer और upwork जैसे साइट्स का इस्तेमाल कर सकते है. ये बेस्ट घर बैठे काम का ऑप्शन है.

Lockdown me business idea

4 Data Entry

इस जॉब का काम होता है की, अलग-अलग जगहों से company के कंप्यूटर सिस्टम में डाटा डालना होता है, processing के लिए.

ये डाटा बहुत ज्यादा प्राइवेट होते है, और जो भी ये काम करता है, उसे हाई अमाउंट डाटा हैंडलिंग आना चाहिए। अगर आपको ये काम नहीं आता है, तो आप इसे सिख ले क्युकी पैसे आपको आपके स्किल के आधार पर मिलता है.

इस काम को जो घर से करते है, उन्हें ये सारे डाटा कंपनी के स्पेशल अकाउंट से मिलता है. कंपनी वाले को सब चीज़ समझा देते है फ़ोन पर , की कैसे काम करना है. उसके बाद आप काम शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको हर महीने सैलरी मिलती है.

5 Social Media Marketing/Manager

नाम से ही पता चलता है की, ये पूरा काम ही ऑनलाइन होगा, क्युकी इसमें आपको सोशल मीडिया हैंडल करना होता है. और ये बेस्ट ghar baithe kam का ऑप्शन है. आपको अगर ghar baithe kam chahiye तो बेझिझक इसको करे.

सोशल मैदा का इस्तेमाल हम सभी करते है, लेकिन कितना मज़ा आएगा जब आप किसी दूसरे का social media account को रन करेंगे। मतलब की आप जो काम मज़े और टाइम पास के लिए करते है उसे कर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है.

इस जॉब में मैं काम होता है, सोशल मीडिया कैंपेन चलना और day to day कामों को करना जैसे की- updates देना। ऐसे campaign या पोस्ट अपडेट देना जो आपके क्लाइंट के goal और objective को पूरा करे, ये बहुत ही मज़ेदार काम है, और साथ में जिम्मेदारी वाला भी. ये एक तरह से ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है.

6 Blogging

घर बैठे काम करना चाहते है तो, ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसको कोई भी कर सकता है, स्टूडेंट्स, हाउस वाइफ या कोई ऐसा इंसान जो साइड एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है.

ज्यादातर लोगो ने ब्लॉग का नाम जरूर सुना होगा। इंटरनेट पर 70% वेबसाइट, ब्लॉग है, जिसपर आप जाते है, मस्तीसेघूमो भी एक ब्लॉग है.

आपको एक ऐसा टॉपिक ढूँढना होगा, जिसमे आप इंटरेस्ट रखते है, और उसकी मांग भी हो. टॉपिक चुनने के बाद आपको एक ब्लॉग बनाना होगा, जिसमे आप अपने टॉपिक के आसपास कंटेंट लिखेंगे।

तीन-चार महीने मेहनत करने के बाद आपका ब्लॉग बढ़ने लगेगा तब आप उससे पैसे कमा सकते है, बड़े आसानी से. घर बैठे काम करने की चाहत रखने वालो के लिए ये बहुत ही अच्छा चुनाव है. आप इंटरनेट और यूट्यूब की मदद से ब्लॉग्गिंग सिख सकते है.

7 Photography

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते है, और अगर आपके पास अच्छा कैमरा है तो, आप फोटोग्राफी से पैसे कमा सकते है. इंडोर और आउटडोर फोटोग्राफी कर सकते है. इंडोर फोटोग्राफी करने के लिए आपको लाइट्स में इन्वेस्ट करना पड़ सकता है. फोटोग्राफी बिज़नेस को अपने घर से लांच कर सकते है. आप इंस्टाग्राम की मदद लेकर अपने बिज़नेस को तेज़ी से है.

इस बिज़नेस की मांग बड़े शहरो में बहुत है और मांग बानी भी रहेगी, लेकिन ये ट्रेंड काफी तेज़ी से छोटे शहरो की तरफ भी बढ़ रहा है. तो खुद को तैयार रखिये। अगर आप एक बड़े शहर में रहते है तो, आपको ये बिज़नेस शुरू कर देना चाहिए।

8 Catering

भारत में कैटरिंग का बिज़नेस कर बहुत सारे लोग साल के लाखो कमा रहे है. बड़े शहरो में तो और भी ज्यादा कमाई कर रहे है, लोग. ये बहुत ही लुक्रेटिवे होम बिज़नेस आईडिया है. इस बिज़नेस का सबसे बड़ा काम होता है, एक पार्टी को शुरू से अंत तक प्लान करना।

इसमें आपको निवेश भी काफी कम करना होता है, लेकिन मुनाफ ज्यादा होता है. आपको थोड़ा बहुत नेटवर्क करना होगा, इसके अलावा आप कम दाम पर सामान उठाये ताकि आपका मार्जिन ज्यादा रहे. ये बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, कम झंझट वाला भी है.

9 साबुन बनाने का काम

आपको लगता होगा की, ये छोटा काम है. लेकिन मैं आपको बता दूँ की, घर पर एक्सोटिक साबुन बनाना बच्चो का खेल नहीं है. इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आपके पास बिज़नेस स्किल होना चाहिए और साथ में आपके पास फल, सब्जी, जड़ी-बूटी और पत्तों का ज्ञान होना जरुरी है. साथ में आपके पास तेल का ज्ञान होना भी जरुरी है. इसके लिए आपको कोर्स करना होगा।

इसमें मेहनत तो है, लेकिन जिस साबुन को बनाने में 5 रुपये का खर्च होता है, वो आराम से 50 रुपये में बिकेगा। अच्छे से पैकेजिंग और मार्केटिंग करने के बाद आप बहुत मुनाफा कमा सकते है. इसे आप ऑनलाइन भी बेच सकते है.

10 बेकरी

घर बैठे काम करना चाहते है तो, आपको बेकरी बिज़नेस के बारे में जरूर सोचना चाहिए। केक और डिजर्ट की मांग बहुत ही ज्यादा है, चाहे शहर बड़ा हो या छोटा। अगर आपको बेकिंग आती है तो, आप इसी बिज़नेस को शुरू करे. अगर नहीं आती है, तो आप इसका कोर्स कर लें. ये बहुत ही मुनाफा वाला बिज़नेस है.

इसका प्रमोशन करने में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है. आप चाहे तो एक दुकान भी लें सकते है, जहां आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है. इसमें भी आपको ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है. आप केक बनाकर डिलीवर भी कर सकते है. इसे आप बड़े आसानी से घर से शुरू कर सकते है.

तो अगर आप घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो, इस काम को अपने घर से कर सकते है. तो इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, आप इस पोस्ट को बुकमार्क कर लें क्युकी मैं इस पोस्ट को समय समय पर अपडेट करता रहूँगा। और एक बात आप इस पोस्ट को जरूर शेयर करे और निचे कमेंट जरूर करे की आप क्या करने वाले है.

Leave a Comment