High Security number plate ke liye kaise apply kare? Easy Online Steps!

आज के समय में हर किसी के पास बाइक तो होता ही है, बहुत लोगो के पास तो कार और बाइक दोनों होता है. सभी गाड़ियों का एक यूनिक नंबर होता है, जो हर गाड़ी के आगे number plate पर लिखा हुआ होता है. आपको तो मालूम होगा ही की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी गाड़ियों के लिए HSRP को जरुरी कर दिया है.

अगर आपके गाड़ी में HSRP नहीं लगा है तो, पकड़े जाने पर आपको जुर्माना लग सकता है. इस पोस्ट में हमलोग जानने वाले है की, New number plate के लिए apply कैसे करे? HSRP online apply kaise kare, HSRP full form, और इस new number plate के लिए कितना पैसा लगता है. ये HSRP नंबर प्लेट कितने दिनों में मिल जाता है. ये सारी बातें हमलोग इस पोस्ट में जानने वाले है.

पहले ये HSRP भारत के कुछ राज्यों में ही लागु किया गया था, लेकिन इसे अब पुरे भारत कर दिया गया है. इस नंबर प्लेट में कलर कोडेड स्टीकर का इस्तेमाल किया जाता है.

HSRP Full form- High Security Registration Plates

High Security Number Plate Online Registration Form, HSRP Apply Online

इस सेक्शन में आपको पता चल जायेगा की, hsrp online apply kaise करना है, इसका स्टेटस कैसे चेक करना है सब कुछ. और आपको स्टेट वाइज लिंक भी मिल जायेगा HSRP अप्लाई करने के लिए.

लेकिन ये सब जानने से पहले हमलोग ये जान लेते है की, HSRP number plate इस्तेमाल करने का फायदा क्या है?

HSRP के फायदे

  • पुराने वाले नंबर प्लेट को आसानी से हटाया जा सकता था और बदला भी जा सकता था.
  • HSRP number प्लेट की मदद से चोरी की गयी गाड़ियों को आसानी से पहचाना और ढूंढा जा सकता है, पुलिस के द्वारा।
  • ये नंबर प्लेट non-removable snap-on lock के साथ आता है जिसे बदलना बहुत मुश्किल है.
  • इसके लिए इंजन नंबर और चेसिस नंबर एक centralized डेटाबेस में रखा जाता है.

HSRP New number plate के लिए अप्लाई कैसे करे?

अगर आप अपने गाड़ियों पर अपने मनपसंद के नंबर प्लेट लगा रखा है तो, अब समय आ गया है की, आप उसे बदल दें. क्युकी ऐसा नहीं करने पर आपको जुर्माना लगेगा।

अगर आप जानना चाहते है की, bike par new number plate kaise lagwaye? तो इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। जो काफी आसान है, अगर आपके पास कंप्यूटर/laptop है तो, बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं है तो आप अपने फ़ोन से इस काम को आसानी से कर सकते है.

एप्लीकेशन प्रोसेस

अप्लाई करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी चीज़े चाहिए होगी-

  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • चेसिस नंबर और इंजन नंबर, ये आपको आपके RC पर मिल जायेगा।

बस इस दो जानकारी से आप अपने गाड़ी के लिए HSRP order कर सकते है.

HSRP Online registration process

  • इसके लिए सबसे पहले आपको https://www.bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
  • ऊपर दिए वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां दो नंबर प्लेट्स दिखेंगे, आपका गाड़ी अगर पर्सनल यूज़ के लिए है तो आपको white background वाला नंबर प्लेट चुनना है, और अगर कमर्शियल यूज़ के लिए है तो आपको पीला बैकग्राउंड वाला नंबर है. बाइक के लिए वाइट वाला चुनना है.
  • अब आपको vehicle type चुनना है जैसे की- two, three या four व्हीलर।
  • अब आपको यहाँ पर बुकिंग डिटेल भरना है. जैसे की- राज्य, रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर। इसके बाद captcha भरना है.
  • ऊपर वाला स्टेप पूरा करने के बाद आपको “Click here” पर क्लिक करना है.
  • अब आपको fitment location चुनना है, इसमें आपको अपने सबसे नज़दीकी डीलर को चुनना चाहिए।
  • अब आपको appointment book कर लेना है. आप appointment time देख लीजिये फिर चुन ले अपने हिसाब से.
  • इसके बाद अपने जो भी डिटेल भरी उसकी एक summary बनकर आ जाएगी। अगर कुछ गलत है तो उसकी सुधार आप वही पर कर है.
  • इसकी बाद आपको फी जमा करनी होगी, ये फी कौनसी गाड़ी है उस पर डिपेंड करेगी। फी को आप ऑनलाइन पे कर सकते है.

पेमेंट करने के बाद आप एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा और आपको कन्फर्मेशन मिल जायेगा। तो अब आपने HSRP new number plate apply कर दिया है.

अब जानते है की इसे ट्रैक कैसे करे?

नई नंबर प्लेट ट्रैक कैसे करे?

आप अपने आर्डर को बड़े आराम से ट्रैक कर सकते है, इसके लिए इस लिंक पर जाना है https://www.bookmyhsrp.com/TrackOrder.aspx

यहाँ जाने जो भी जानकारी पूछी जाये उसे डाल कर आप अपने नंबर प्लेट को ट्रैक कर सकते है.

अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप कस्टमर सपोर्ट से बात कर सकते है.

Toll free number- 18001200201.

Email- online@bookmyhsrp.com

आप इनमे किसी पर भी कांटेक्ट सकते है. तो आज इस पोस्ट के बस इतना ही. अगर ये जानकारी किसी के काम आ सकती है तो, आप उसके साथ जरूर शेयर करे.

Leave a Comment