33 Amazing facts about Instagram in Hindi-2024

इंस्टाग्राम फैक्ट्स- Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप फोटो और वीडियो दोनों शेयर कर सकते है, और ये सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाले सोशल मीडिया साइट में से एक है. इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप भी करते होंगे। अगर आपको इंस्टाग्राम के बारे में फैक्ट्स जानना है तो, आगे पढ़ते रहिये।

Royalty-free Instagram photos free download | Pxfuel

इंस्टाग्राम पर आप जब भी जाते होंगे तो, आप स्क्रॉल करते-करते बहुत समय बिता सकते है. अगर आप इंस्टाग्राम पर बहुत अकाउंट को फॉलो करते है तो, आप घंटो बिता सकते है हर-रोज़.

आज हमलोग Amazing facts about Instagram in Hindi, जानने की कोसिस करेंगे, जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

अगर आपको नहीं मालूम है तो, आपको बता दूँ की, इंस्टाग्राम एक अमेरिकन कंपनी है, जिसे 2006 में लांच किया गया था, पहली बार. आज इसके 1.16 बिलियन से भी ज्यादा users है. ये भी एक Instagram facts है की, ये दुनिया के ज्यादातर देशों में इस्तेमाल किया जाता है.

इस Instagram Hindi facts पोस्ट में, हमलोग 30 से भी ज्यादा इंस्टाग्राम फैक्ट्स के बारे में जानने वाले है. यहाँ पर आपको कुछ इंस्टाग्राम सीक्रेट फैक्ट्स के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप, जानकारी के लिए, बिज़नेस के लिए और पैसे कमाने के लिए कर सकते है. इंस्टाग्राम पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है. यूट्यूब से पैसे कमा ही सकते है, साथ में इस प्लेटफार्म से भी कमा सकते है.

तो अब बिना किसी देरी के, Instagram facts in Hindi को शुरू करते है.

Instagram facts in Hindi

Instagram facts निचे लिस्ट किया गया है-

  1. इंस्टाग्राम का नाम लांच होने से पहले Codename था, लेकिन लांच होने से पहले इसका नाम बदल दिया गया और Instagram रख दिया गया. ये इंस्टाग्राम फैक्ट आपको मालूम था या नहीं निचे कमेंट में जरूर बताये।
  2. ये प्लेटफार्म 6 October 2010 को लांच हुआ था.
  3. लांच के दिन ही इसने 25000 users बना लिए थे.
  4. इंस्टाग्राम दो अलग-अलग शब्दों से मिलकर बना है, Instant camera का insta और telegram का gram, तो कुछ इस तरह instagram शब्द का जन्म हुआ.
  5. इंस्टाग्राम पर सबसे पहला फोटो, इसके सह-संस्थापक केविन द्वारा 16 जुलाई 2010 को पोस्ट किया गया था, जो एक कुत्ते का फोटो था.
  6. एक अध्ययन के अनुसार, इंस्टाग्राम पर 8% अकाउंट फेक है. ये एक कान खड़े करने वाला Instagram facts है.
  7. इंस्टाग्राम पर कहने वाले चीज़ो में पिज़्ज़ा का फोटो, सबसे ज्यादा शेयर किया गया है, उसके सुशी और स्टेक। आपका क्या मामला है.
  8. ऐसा अंदाज़ा लगाया जाता है की, अगर आप अपने IG post में कम से कम एक हैशटैग का इस्तेमाल करेंगे तो, आपको 12.6% ज्यादा इंगेजमेंट मिलता है.
  9. 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.
  10. जब फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम को ख़रीदा था तब, इसके 30 मिलियन यूजर थे.
  11. Selena Gomez पहली इंस्टाग्राम यूजर है, जिन्होंने 100 मिलियन followers को पूरा किया।
  12. इंस्टाग्राम पर कम से कम 10 लाख एडवरटाइजर है, जो अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट करते है.
  13. पॉपुलैरिटी से अनुसार इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इन देशो में यूज़ किया जाता है- अमेरिका, रूस, तुर्की, ब्राज़ील और ब्रिटेन।
  14. यहाँ सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाला इमोजी, हार्ट इमोजी है.
  15. सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाला फ़िल्टर है- Gingham, Clarendon और Juno.
  16. गूगल पर हर महीने लगभग 16 मिलियन बार इंस्टाग्राम सर्च किया जाता है.
  17. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले ब्रांड्स है- नेशनल जियोग्राफिक, Nike, Victoria’s Secret, 9GAG और Nike Football.
  18. ये एक बहुत ही हैरान करने वाला instagram facts है, की आधे से भी ज्यादा टॉप ब्रांड हर पोस्ट के लिए एक ही तरह के फ़िल्टर का इस्तेमाल करते है.
  19. यहाँ सबसे ज्यादा सेल्फी शेयर किये जाते है, अब तक 350 मिलियन से भी ज्यादा सेल्फी शेयर किये जा चुके है, इंस्टाग्राम पर.
  20. इंस्टाग्राम दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा engaged network है. इंस्टाग्राम के 60% यूजर रोज़ाना यहाँ लॉगिन करते है.
  21. #love, #instafood, #me, #cute और #follow, सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला हैशटैग है, इंस्टाग्राम पर.
  22. इंस्टाग्राम पर जितने भी यूजर है, उसका 75% यूजर अमेरिका के बाहर के है.
  23. हर रोज़ यहाँ पर, 80 मिलियन फोटो शेयर किये जाते है और 4.2 बिलियन लाइक्स किये जाते है.
  24. यहाँ के ज्यादातर यूजर 18-29 साल के बीच के है.
  25. हर रोज़ यहाँ पर 100 मिलियन अकाउंट स्टोरी शेयर करते है.
  26. 2017 में, cyber bullying के इंस्टाग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ था. ये एक परेशान करने वाला इंस्टाग्राम फैक्ट्स है.
  27. जब Kylie Jenner को बेटी हुई थी, तब उन्होंने एक फोटो शेयर किया था, जो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लिखे किये जाने वाला फोट है.
  28. इंस्टाग्राम पर 80% अकाउंट पर्सनल है.
  29. औसतन एक user के 648 follower होते है, और 359 अकाउंट को वो फॉलो करते है.
  30. जब 2013 में इंस्टाग्राम ने वीडियो फंक्शन लांच किया था तब, 24 घंटे के अंदर ही 5 मिलियन वीडियो अपलोड कर दिए गए थे.
  31. इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लेडीज ज्यादा करती, मेंस के मुकाबले।
  32. इसके 60% यूजर, नए प्रोडक्ट्स खोजने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है.
  33. यहाँ पर हर सेकंड 995 फोटो अपलोड किये जाते है.

तो ये थे, कुल 33 instagram facts in Hindi, जिसमे आप बहुतों को नहीं जानते होंगे। तो अगर ये आपको इंटरेस्टिंग लगा तो, इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे.

Top 10 Instagram accounts(followers)

सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले इंस्टाग्राम एकाउंट्स-

  1. Instagram- 406.44
  2. Cristiano Ronaldo-315.81
  3. Dwayne Jonson- 254.72
  4. Ariana Grande- 252.82
  5. Kyile Jenner- 249.49
  6. Selena Gomez- 245.49
  7. Kim Kardashian West- 236.86
  8. Leonl Messi- 233.9
  9. Beyonce- 194.12
  10. Justin Bieber- 183.78

Telegram Channel

Leave a Comment