20 Interesting Google facts in Hindi

हम सभी को मालूम है की, गूगल एक सर्च इंजन है, जिसकी शुरुवात 1997 में स्टैनफोर्ड के विद्यार्थियों द्वारा शुरू किया गया था. आज गूगल की नेट वर्थ 400 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी कई. तो क्या आप कुछ interesting Google facts in Hindi नहीं जानना चाहेंगे। अगर आप गूगल के बारे में कुछ हट के जानना चाहते है तो, इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये, क्युकी यहाँ हमलोग facts about google in Hindi जानने वाले है.

Instagram Facts

मैंने आपको पहले ही बता दिया है की, गूगल की नेट वर्थ 400 बिलियन डॉलर है, जिसके कारण ये दुनिया के सबसे ज्यादा वैल्युएबल कम्पनीज में से एक है. अब गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं है. आज गूगल कई तरह के सर्विसेज ऑफर करता है अपने users को जैसे की- नेविगेशन, मेल, ऑन-डिमांड वीडियो, न्यूज़, ट्रांसलेशन सर्विसेज इसके अलावा और भी बहुत सारे सर्विसेज देता है, यहाँ तक की गूगल अब गेमिंग इंडस्ट्री में भी अपने कदम रख चूका है, Google Stadia के साथ.

गूगल से पैसे कैसे कमाए?

गूगल पर रोज़ाना 3.5 बिलियन से भी ज्यादा सर्च होते है, जिसके वजह से ये दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है. तो अब बिना किसी देरी के most interesting and funny facts about Google in Hindi, जानने के कोसिस करते है.

Google facts in hindi

Amazing facts about Google in Hindi, निचे लिस्ट किया गया है-

  1. गूगल के पास दुनिया का सबसे बड़ा वेबसाइट का सूचि)(वेबसाइट इंडेक्स) है. गूगल के वेबसाइट इंडेक्स में 3 बिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट है. इतने बड़े इंडेक्स को गूगल, आपके सवाल का जवाब देने के लिए आधे सेकंड से भी कम समय में छान मर लेता है.
  2. गूगल का ओरिजिनल नाम Backrub” था. बाद में इसका नाम गलती से Google पड़ा. असल में इसका नाम Googel रखा जाना था, जिसका मतलब “one with hundred zeros” होता है. गूगल का मिशन भी यही है की, पूरी जानकारी को गूगल के सामने लाना हर किसी के लिए।
  3. गूगल का सर्च टेक्नोलॉजी का नाम “PageRank” है. गूगल के सह-संस्थापक Larry Page के नाम पर गूगल के सर्च टेक्नोलॉजी का नाम PageRank पड़ा. कोई बाहरी नहीं जनता की, PageRank कैसे काम करता है. इस टेक्नोलॉजी में किसी भी वेब पेज को relevance score दिया जाता है, किसी कीवर्ड के अगेंस्ट में. अगर आपका वेबसाइट ज्यादा relevant है तो, आप वेबसाइट की रैंकिंग ज्यादा होगी, यहाँ पर काम में आता है SEO(Search Engine Optimization).
  4. 16 August 2013 को, गूगल 5 मिनट के लिए unreachable था मतलब की, नहीं खुल पा रहा था, जिसके वजह से global internet usage 40% तक गिर गया था.
  5. 1997 में गूगल अपने आप को 2 मिलियन डॉलर में, yahoo को बेचना चाहता था, लेकिन याहू ने गूगल को नहीं ख़रीदा। लेकिन 2002 में जब याहू गूगल की 3 बिलियन डॉलर में खरीदना चाहा तो, गूगल ने इस बात को नहीं मानी। आपको क्या लगता है, गूगल का क्या होता अगर याहू उसे खरीद लेता तो?
  6. आज गूगल का ट्विटर पर 12.2 मिलियन followers है, क्या आपको मालूम है की गूगल का पहला ट्वीट क्या था? गूगल का पहला ट्वीट बाइनरी कोड में “I’ feeling lucky” था.
  7. गूगल पर जितने भी searches होते रोज़ाना उसका, 16-20% ऐसी चीज़े होती है, जो गूगल पर कभी सर्च ही नहीं किये गए है.
  8. गूगल का होम पेज 80 भाषाओं में उपलब्ध है. ऐसा इसलिए क्युकी गूगल का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है, कुछ देशों में छोर कर. गूगल ट्रांसलेट भी 80 भाषाओं में उपलब्ध है.
  9. गूगल की सबसे ज्यादा कमाई advertising से होता है, 2014 में गूगल के कमाई का 89% हिस्सा adevertising से ही हुआ था.
  10. गूगल पर रोज़ाना जितने भी search होते है, उसका 33 प्रतिशत सर्च स्मार्टफोन से किया जाता है.
  11. गूगल के पास सर्च मार्किट का 90% हिस्सा है, जिसके वजह से ये दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है.
  12. शुरुवाती समय में गूगल एक सेकंड में 30-50 पेजेज को ही प्रोसेस कर पता था, लेकिन आप एक सेकंड में लाखो पेज को प्रोसेस कर सकते है.
  13. गूगल के डाटा को पहली बार 10 4GB HDD में स्टोर किया गया था. अब गूगल के पास 100 मिलियन GB से भी ज्यादा डाटा है. आपके पास कितना है?
  14. कंपनी का unofficial motto “Don’t be evil” है.
  15. आज भी पेजरैंक अल्गोरिथम का पेटेंट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पास है.
  16. गूगल का पहला डूडल मैसेज “Out-of-office” जब Larry और Brin नेवेडा गए थे, Burning Man Festival में हिस्सा लेने।
  17. शुरू के समय में गूगल का होम पेज बहुत ही विरल था, ऐसा इसलिए क्युकी गूगल के फाउंडर्स को HTML नहीं आता था. तब किसी भी सर्च को enter/submit करने के लिए कीबोर्ड पर return बटन दबाना होता था.
  18. मार्च 2001 तक गूगल का होम पेज राइट साइड में aligned था.
  19. 2000 में गूगल का पहला April fool जोक था, की गूगल ने ये अन्नोउंस किया की, “mind-reading ability for searches” जिसका नाम “MentalPlex “था. ये एक मज़ाक था.
  20. गूगल ने यूट्यूब को एक मीटिंग के दौरान accquire किया था.

तो ये थे कुछ, amazing facts about google in hindi. आप इस पोस्ट को दूसरों के साथ जरूर शेयर करे ताकि, उन्हें भी दुनिया के सबसे बड़े सर्च के Interesting Google facts in Hindi पता चल सके.

Telegram Channel

क्रोम की नोटिफिकेशन कैसे बंद करे?

Leave a Comment