101 Manufacturing business ideas in hindi

अगर आप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस करना चाहते है, तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये, क्युकी इस पोस्ट में हमलोग 100 manufacturing business ideas in hindi को लिस्ट करने वाले है, और उनको जानने की भी कोसिस करेंगे।

आगे बढ़ने से पहले हमलोग ये जान लेते है की, देखिये बिज़नेस मुख्यत दो प्रकार के होते है, पहला है बेचना और दूसरा है बनाना। बेचने का मतलब ये हुआ की आप कुछ दूसरे को बेच रहे होते है जैसे की- सामान या सर्विस। बनाने का मतलब होता है, किसी चीज़ को बनाना। मैन्युफैक्चरिंग देश के आर्थिक विकाश में बहुत ज्यादा अहम भूमिका निभाती है.

ये मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया के लिए बेस्ट है. मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में अगर आप एंटरप्रेन्योर बनते है तो, ये काफी अच्छा और fascinating शाबित हो सकता है. आप ये भी सोच सकते है की, अगर आप अच्छे से बिज़नेस करते है तो, आप करोड़ो रुपये कमा सकते है. लेकिन ध्यान रहे की मैंने बोला की आपको अच्छे से काम करना होगा, करोड़ो रुपये कामना आसान नहीं होता है.

Ghar baithe kam

तो अब बिना किसी देरी के Manufacturing business ideas in hindi के इस लिस्ट को शुरू करते है. कुछ लोग ऐसा भी सोच सकते है की, मैं खुद क्यों नहीं कर लेता इनमे से किसी बिज़नेस को. देखिये आपका सवाल सही है, पर एक इंसान सबकुछ तो नहीं कर सकता है. इस बात पर कमेंट में अपना राय जरूर दें. अगर आपको यहाँ से कोई आईडिया नहीं मिल पता है तो, आप लघु उद्योग सूचि को देख सकते है.

Manufacturing business ideas in hindi

एक बात मैं और बोलना चाहता हूँ की, आप उसी बिज़नेस को शुरू करे जिसमे आपको रूचि है या उसमे आपको अनुभव हो, इससे आप अच्छा कर सकते है. आईडिया कितना भी अच्छा क्यों न हो, आपको हमेशा छोटे से शुरुवात करना चाहिए, फिर उसे बड़ा करना चाहिए। “Start small, Scale Big”.

इस लिस्ट में सबसे पहला है- हाथ से बना हुआ आर्गेनिक और एक्सोटिक साबुन

  1. Organic & Exotic soap- ज्यादा से ज्यादा लोग केमिकल फ्री चीज़ो का इस्तेमाल करना चाह रहे है. तो इसलिए हैंड मेड आर्गेनिक सोप बनाने का बिज़नेस को शुरू करने का ये बहुत अच्छा समय है. इस बिज़नेस को 2 लाख रुपये से कम के निवेश से शुरू कर सकते है. इसको बढ़ने में आपको दिक्कत नहीं आयेगी क्युकी, लोग इस तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है. ये बेस्ट बिज़नेस आइडियाज विथ लो इन्वेस्टमेंट इन हिंदी में से एक है.
  2. फैशन ज्वेलरी- ये भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नेस आईडिया है. इस बिज़नेस को फायदेमंद होने कई कारण है जैसे की- ये हल्के होते है डायमंड, सोना और चांदी के जेवरों से, खूबसूरत होते है, इसका इस्तेमाल आज कल की लेडीज हर जगह करती है जैसे की- ऑफिस, कॉलेज, इवेंट्स और पार्टीज में करती है. और फैशन ज्वेलरी इन सारे चीज़ो में फिट बैठता है. आपको इनसे जुड़े ब्रांड्स इ-कॉमर्स साइट्स और सोशल मीडिया साइट्स जैसे की- फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर मिल जायेंगे। इन प्रोडक्ट्स के मार्केटिंग के लिए आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते है. यकीं मानिये इस बिज़नेस को आप बड़ा बिज़नेस में बदल सकते है, अपने ब्रांड को अलग पहचान बनाकर।
  3. विमेंस फुटवियर- ये है तीसरा Manufacturing business ideas in hindi, जिसे आप शुरू कर सकते है. ये Big Manufacturing business ideas in hindi भी है. दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है, जिसके कारण हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन है. लेडीज हमेशा कुछ न कुछ नया try करना चाहती है, कुछ यूनिक try करना चाहती है फैशन में. अगर आप आराम-दायक और फैशनेबल फुटवियर बना सकते है तो, ये आपके लिए बिज़नेस है. काफी अच्छा समय है, इस बिज़नेस को शुरू करने का. इस बिज़नेस को प्रोमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है. इस बिज़नेस को भी बड़ा कर सकते है.
  4. एनवायरनमेंट-फ्रेंडली बैग्स- इसमें आप जुटे और पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है. ऐसे प्रोडक्ट पृथ्वी/पर्यावरण को नुकशान नहीं पहुँचाती। ये एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे मांग की कमी नहीं आने वाली है. पेपर बैग बनाना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, क्युकी इनकी मांग सुपरमार्केट, बड़े फार्मेसी और रिटेलर्स के बीच बहुत है. इनको बनाने में इस्तेमाल किये जाना वाला कच्चा मॉल भी काफी सस्ते होते है. बड़े स्केल पर मैन्युफैक्चरिंग कर, इसके दाम को कम किया जा सकता है. समाज को पॉलिथीन से झुटकारे की जरुरत है. ये एक तरह से पेपर बैग मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस है. ये स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया में आता है.
  5. स्मार्टफोन एक्सेसरीज मैन्युफैक्चरिंग- आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन होता ही है. मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज के लिस्ट में इसको रखना बिलकुल जरुरी है. हर किसी के जेब कुछ और मिले या न लेकिन आपको एक स्मार्टफोन जरूर मिल जायेगा। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कोई भी किन्तु-परन्तु नहीं है। ये बहुत ही तेज़ी से बढ़ता हुआ इंडस्ट्री है. स्मार्टपोने यूज़ करता उसे एक्सेसरीज चाहिए ही जैसे की- टेम्पर्ड ग्लास, फ़ोन कवर/केस, सेल्फी स्टिक, फ़ोन होल्डर इसके अलावा भी बहुत सारे चीज़े है, जिसे आप manufacture सकते है. इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा होता है. समय के साथ आप इस बुसिनेस को big manufacturing business ideas in Hindi में बदल सकते है.
  6. इंडियन हेंडीक्राफ्ट आइटम्स- ये एक तरह को social startup हो सकता है. तो मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में आपको इंडियन हेंडीक्राफ्ट आइटम्स बनाने होंगे जिनकी मांग बहुत ज्यादा है बाजार में. इसमें आपको आइटम्स को उनको कलाकारों से बनवाएंगे और उनको कस्टमर तक पहुचाएंगे, इसके लिए आप सोशल मीडिया, ऑनलाइन मार्किटप्लेस का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको पैसो के अलावा और भी बहुत कुछ कमा सकते है. ये एक स्माल स्केल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया है.
  7. हाथ से बने हुए चॉकलेट/कूकीज- पता नहीं आपको मालूम है या नहीं लेकिन, भारतीय मीठे को बहुत पसंद करते है. इसके चलते हम सब कुछ अलग फ्लेवर को आजमाना चाहते है. अगर आपको चॉकलेट बनाना आता है, तो फिर ये बिज़नेस आपके लिए है. इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है, इसे आप होम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया बोल सकते है. इसको आप 50000 से 80000 रुपये के निवेश कर घर से शरू कर सकते है. अगर आपके शहर में फ़ूड डिलीवरी सर्विस है तो आप, उनका इस्तेमाल कर ज्यादा लोगो तक पहुंच सकते है. अगर आप लोगो को अच्छा स्वाद देने में सफल हो जाते है तो, आपकी निकल पड़ेगी।
  8. Eco-friendly कटलेरी और किचन आइटम्स
  9. पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
  10. Recyclable apparels
  11. हाथ से बना हुआ कैंडल
  12. LED लाइट मैन्युफैक्चरिंग
  13. Dairy farming
  14. नूडल मेकिंग
  15. Eye glass manufacturing
  16. एयर फ्रेशनर मैन्युफैक्चरिंग
  17. बिस्कुट
  18. फिनाइल बनाना
  19. Lathe machine बनाना
  20. साल्ट मेकिंग
  21. सेनेटरी नैपकिन
  22. सनफ्लॉवर आयल मेकिंग
  23. Ice cream making- ये बहुत फायदेमंद बिज़नेस है, इसका इस्तेमाल हर उम्र के लोग करते है. ये बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज में से एक है.
  24. ब्लाउज हुक मेकिंग
  25. Food processing
  26. Coconut oil
  27. पापड़ मेकिंग- ये लघु उद्योग में आता है, लेकिन ये बहुत ज्यादा फ़ायदेमंफद है, इसका अंदाजा आप इस बात लगा सकते है की, हर रोज कितने घरो में पापड़ खाये जाते है.
  28. CNC मशीन मेकिंग
  29. Potato chips
  30. पैकिंग मटेरियल
  31. स्टेशनरी का सामान
  32. नोटबुक मेकिंग/पेपर मेकिंग
  33. मिक्सचर/स्नैक्स मेकिंग
  34. मसाला बनाने का बिज़नेस
  35. फल का जूस बनाना
  36. रबर टॉय/रबर
  37. ज्वेलरी बॉक्स
  38. जीन्स/टीशर्ट मेकिंग- इसको आप बहुत ज्यादा स्केल कर सकते है.
  39. टोमेटो सौस
  40. ट्रैकसूट मेकिंग
  41. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट मैन्युफैक्चरिंग
  42. आर्टिफीसियल फ्लॉवर
  43. ड्रग्स मेकिंग
  44. पेंसिल
  45. इंजन कूलैंट
  46. केमिकल प्रोक्ट्स
  47. जानवरो के लिए चारा बनाने का बिज़नेस
  48. नट-बोल्ट मैन्युफैक्चरिंग
  49. एल्युमीनियम डोर/विंडो मेकिंग बिज़नेस
  50. डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग
  51. इंक बनाना
  52. Rice mill
  53. घड़ी बनाना
  54. पिकेल(आचार )मेकिंग- लघु उद्योग
  55. बायो-डीजल प्रोडक्शन प्लांट
  56. बर्फ बनाना
  57. मिनरल वाटर प्लांट
  58. कप प्लेट मैन्युफैक्चरिंग
  59. माचिस
  60. कैंडल बनाना
  61. खिलौने बनाने माँ बिज़नेस- इस पर सरकार जोड़ दे रही है.
  62. तकिया/रजाई/कम्बल,तोशक बनाना
  63. फर्नीचर मेकिंग
  64. फोटो फ्रेम
  65. Kitchen accessories
  66. बैग्स
  67. प्लास्टिक कंटेनर
  68. टॉफ़ी
  69. ब्रेड मेकिंग
  70. जूते बनाना
  71. बेल्ट बनाना
  72. कोंब मैन्युफैक्चरिंग
  73. नेलकटर
  74. स्कूल बैग
  75. बच्चो के स्कूल ले जाने वाला इंस्ट्रूमेंट बॉक्स
  76. खाद बनाना
  77. इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाने का फैक्ट्री
  78. स्पोर्ट्स मटेरियल बनाना
  79. USB/HDMI cable बनाने का बिज़नेस
  80. स्मार्टफोन चार्जर मैन्युफैक्चरिंग
  81. key-board मेकिंग
  82. टाइल्स
  83. डायपर
  84. Hair wig बनाना
  85. टेलकम पाउडर मेकिंग
  86. आईना बनाना
  87. एनर्जी ड्रिंक बनाना
  88. automobile parts मैन्युफैक्चरिंग
  89. वाटर फ़िल्टर
  90. कारपेट बनाना
  91. सीमेंट का ईट
  92. दाल मिल
  93. क्रेटस मेकिंग
  94. नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स
  95. फिटनेस इक्विपमेंट बनाने का बिज़नेस
  96. ओलिव आयल प्रोडक्शन
  97. जैम/जेल्लिस बनाना
  98. Makeup सामान
  99. चाक बनाने का काम
  100. रूफिंग मटेरियल मनफेक्टरिंग
  101. कपड़े का स्टीकर

तो ये कुछ मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज थे जिनको आप शुरू कर सकते है. ये सारे बहुत फायदेमंद बिज़नेस आइडियाज है, लेकिन अगर आप सही से नहीं करेंगे को, कुछ भी अच्छा रिजल्ट नहीं दे सकता है. एक बात मैं और बोलूंगा की, आप बिल्कल भी ऐसा न सोचे की, इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करना आसान है. लेकिन सही तरीका और सही आईडिया के साथ आप नई उचाईयों को छू सकते है.

इसके अलावा भी बहुत सारे बिज़नेस आइडियाज है, जिसे मैंने इस पोस्ट में शामिल नहीं किया है, या फिर जोड़ना भूल गया हूँ. आप बिज़नेस शुरू करने से पहले अपने तरफ से अच्छे तरीके से बिज़नेस रिसर्च जरूर करे, क्युकी hypothetical वर्ल्ड असल दुनिया से अलग होती है. आप निचे कमेंट में अपनी राय जरूर दें.

आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते है.

Leave a Comment