Private number kaise banaye?2 तरीको से Caller ID hide kare

क्या आप caller id hide kaise kare, ये जानना चाहते है, मतलब की आप apna Number Hide Kaise Kare, ये जानना चाहते है, तो इस ब्लॉग पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये।

अगर आप एंड्राइड फ़ोन यूज करते है तो, आप यहाँ दिए गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है. एंड्राइड फ़ोन में इस काम को करना बहुत आसान है, तो आज हम यही जानने वाले है की, private number kaise banaye?

इस काम को करने के बाद आप जिस भी व्यक्ति को कॉल करेंगे उसे आपका फ़ोन नंबर नहीं दिखेगा, बस प्राइवेट नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा। इससे नंबर छुप जायेगा। बिना नंबर दिखाए कॉल करने के बहुत फायदे है.

Video call kaise kare?

आप अपने नंबर को हाईड करने के लिए दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है. कई बार ऑपरेटर से बात करके नंबर को प्राइवेट बनाना होता है, आप नहीं सकते है. ये काम करने के लिए आपको किसी ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है.

Starlink kya hai?

तो अब बिना किसी देरी के इस टुटोरिअल को शुरू करते है.

Private number kaise banaye?

प्राइवेट नंबर बनाने के तीन तरीके है-

  1. कॉल सेटिंग में जाकर अपने नंबर को हाईड कर प्राइवेट कर सकते है.
  2. ब्लॉकिंग कोड के इस्तेमाल से नंबर को प्राइवेट किया जा सकता है.
  3. ऑपरेटर से बात कर के भी नंबर को प्राइवेट किया जा सकता है.

अगर आपके फ़ोन कॉल सेटिंग में नंबर हाईड करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो आपको अपने ऑपरेटर से बात करना पड़ेगा, नहीं तो आप ब्लॉकिंग कोड(USSD Code) का इस्तेमाल कर सकते है. USSD Code का इस्तेमाल आप कर सकते है, अगर आपको जल्दी में प्राइवेट कॉल करना है तो.

Caller ID kaise Hide kare? USSD Code से(No Caller ID Trick)

इस तरीके को “No Caller ID Trick” भी कहा जाता है. ये सबसे तेज़ और सबसे आसान तरीका प्राइवेट कॉल करने के लिए. इस मेथड का इस्तेमाल करने के लिए बस आपको जिस भी नंबर कर कॉल करना है, उससे पहले आपको *67 लगाना होता है. जैसे की- *671234567890. ऐसे कॉल करेंगे तो आपका नंबर जिसे कॉल कर रहे है उसे आपका नंबर नहीं दिखाई देगा।

हर बार आपको ये कोड नंबर से पहले लगाना पड़ेगा, caller id छुपाने के लिए, ये मेथड टेम्पररी यूज़ के लिए अच्छा है.

अब दूसरा तरीका जान लेते है.

कॉल सेटिंग से फ़ोन नंबर कैसे छुपाये?

अब जितने भी एंड्राइड फ़ोन आते है, उनमे caller id hide करने का ऑप्शन रहता है, जो हर नेटवर्क पर काम करता है. इस ऑप्शन की मदद से आपको USSD Code का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है.

अगर आपके फ़ोन में ये ऑप्शन है तो, आपको नेटवर्क ऑपरेटर से बात करना पड़ेगा। नहीं तो आप USSD code वाला तरीका उपयोग कर सकते है.

नंबर हाईड करने का ऑप्शन लगभग हर फ़ोन में मिल जाता है, इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  1. फ़ोन ऐप खोले।
  2. Top-राइट कार्नर में आपको तीन डॉट पर tap करना है.
  3. अब सेटिंग्स खोले
  4. अब calls select करे
  5. अब आपको एडिशनल सेटिंग्स पर क्लिक करना है. खुल जाये तब आपको
  6. Caller ID ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
  7. यहाँ एक पॉप-उप खुलेगा, जिसमे से आपको “Hide Number” को सेलेक्ट करना है.

इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आप जब भी किसी को फ़ोन करेंगे तो आपका फ़ोन नंबर नहीं दिखेगा। आपका नंबर दिखने की जगह ब्लॉक्ड नंबर, प्राइवेट नंबर या No caller id दिखाई देगा। अगर आप अपने नंबर को फिर से दिखाना चाहते है तो, आप इसी स्टेप्स को फॉलो करे बस आपको पॉप-उप में से Default या show सेलेक्ट करे.

अगर आप temporarily अपना नंबर दिखाना चाहते है तो, आपको नंबर से पहले *82 लगाना होगा। जिससे आपका नंबर दिखाई देगा।

आप अपने नेटवर्क ऑपरेटर से बात करके भी अपने नंबर को प्राइवेट कर सकते है. caller id hide करना और private number दोनों का मतलब एक ही होता है.

Caller id छुपाने के नुकशान

कुछ ऐसे नंबर है, जिसपर आप प्राइवेट कॉल नहीं कर सकते है, मतलब आप उन नंबर पर अपना नंबर नहीं छुपा सकते है. जैसे की- टोल-फ्री नंबर, 911 इमरजेंसी नंबर पर. इन नम्बरों पर अगर आप कॉल करेंगे तो, आपका नंबर दिखाई देगा।

तो इस पोस्ट में जाना की, Apne Mobile No Ko Private Kaise Banay, caller id hide करके। Private number kaise banaye, इस पोस्ट के लिए बस इतना ही. आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है. आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ जरूर शेयर करे.

Leave a Comment